मुरादबाद : सिर में गोली लगने से युवक की मौत, चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज
शुक्रवार रात घर से तीन सौ मीटर दूर बगीचे में खून से लथपथ मिला युवक, प्रेम-प्रसंग में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
भगतपुर (मुरादबाद), अमृत विचार। भगतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात रहस्यमय हालात में सिर में गोली लगने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घर से महज तीन सौ मीटर दूर बगीचे में युवक की मौत होने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। वहीं, मृतक के परिजनों ने वारदात को हत्या बताते हुए गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
भगतपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ी गांव निवासी राजेश कुमार किसान हैं। उनका 20 वर्षीय अविवाहित पुत्र ऋषिपाल टाइल्स लगाने का काम करता था। शुक्रवार रात करीब नौ बजे युवक घर से निकला। थोड़ी देर बाद राजेश की बहन अंचला पत्नी कमल सिंह निवासी गांव भतगवा ने भाई के मोबाइल पर काल कर बताया कि अभी उसकी मोबाइल पर ऋषिपाल से बात हो रही थी। इस दौरान उसने गोली चलने की आवाज सुनी। अंचला ने राजेश से घटना स्थल पर जाने को कहा। राजेश व पत्नी रुकमणि को घर से तीन सौ मीटर दूर बाग में ऋषिपाल का शव खून से लथपथ मिला। दंपति का आरोप है कि उसी समय गांव की नीमा व उसका पति दयाशंकर अपने दो अन्य साथियों के साथ घटना स्थल से भाग रहे थे। राजेश का आरोप है कि नीमा व उसके पति ने अपने दो अज्ञात साथियों की मदद से ऋषिपाल की हत्या की है। पीड़ित ने हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया है।
क्या कहती है पुलिस?
प्रभारी निरीक्षक भगतपुर मनीष सक्सेना ने बताया कि देर रात पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहां तमंचा नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि वारदात से पहले युवक अपनी बुआ से मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। जिसमें वह खुदकुशी करने का संकेत दे रहा था। ग्रामीणों ने दो गोलियों की आवाज सुनने का दावा किया। पोस्टमार्टम में मृतक के सिर से 315 बोर की एक गोली बरामद हुई। गोली युवक की दाहिनी कनपटी की ओर से मारी गई है। तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद ही खुदकुशी या हत्या की बात साफ होगी।
क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
चिकित्सकों के मुताबिक ऋषिपाल के सिर के दाहिनी तरफ से गोली लगी। गोली उसके सिर में ही फंस गई। गोली लगने से सिर की कई हड्डियां टूट गईं। अत्यधिक रक्त स्राव व सिर की हड्डियां टूटने से युवक की मौत हुई। शरीर में अन्य किसी भी जगह चोट के निशान नहीं मिले।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ललित कौशिक होंगे रामपुर जेल में शिफ्ट, केशव और विकास भेजे जाएंगे बिजनौर
