ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों को 'पोइला बोइसाख' की बधाई दी 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दुनिया भर में बंगाली समुदाय और राज्य के लोगों को 'पोइला बोइसाख' (बंगाली नव वर्ष) की बधाई दी और उनसे "समाज के समावेशी कल्याण और विकास" के लिए प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह कामना की कि नए साल की नई सुबह लोगों के जीवन में ढेर सारी खुशियां और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए। बनर्जी ने ट्वीट किया, "पोइला बोइसाख के मौके पर मैं प्रदेश के सभी लोगों को हार्दिक बधाई देती हूं।" उन्होंने कहा, "मैं कामना करती हूं कि नए साल की सुबह आपके जीवन में आशा, खुशी और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए।

आज, आइए समाज के समावेशी कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध हों। शुभो नवो बोर्शो!" शनिवार को, दुनिया भर में बंगालियों ने बंगाली नव वर्ष 1430 के अवसर पर 'पोइला बोइसाख' मनाया।

ये भी पढ़ें : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,763 नये मामले, 21 की मौत 

संबंधित समाचार