UP Nikay Chunav 2023 : सपा ने मेयर पद के छह उम्मीदवारों की सूची की जारी, बरेली से संजीव सक्सेना को मिला टिकट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर नगर निगम के मेयरों के छह और नामों का ऐलान कर दिया है। बरेली से संजीव सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है।

➡️निकाय चुनाव में सपा के 6 और प्रत्याशी घोषित
➡️सपा के मेयर पद के 6 और प्रत्याशी घोषित
➡️बरेली से संजीव सक्सेना सपा के मेयर प्रत्याशी
➡️मथुरा से तुलसीराम शर्मा सपा के मेयर प्रत्याशी
➡️वाराणसी से ओपी सिंह सपा के मेयर प्रत्याशी
➡️आगरा से ललिता जाटव को सपा का टिकट
➡️गाजियाबाद से नीलम गर्ग को सपा का टिकट
➡️अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्ला खान को टिकट
यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023 : आज देर शाम तक BJP जारी कर सकती है प्रत्याशियों के नाम
