अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में न्यायिक जांच के आदेश, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेडिकल कालेज के बाहर शनिवार रात एक दुस्साहिक वारदात में पुलिस हिरासत में मेडिकल के लिये ले जाये जा रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई और उसके बाद इस पूरी घटना के न्यायिक जांच के आदेश दे दिये गये हैं। इस पूरे मामले की तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी। साथ ही अतीक और अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है।

सूत्रों की माने तो पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे अतीक और अशरफ को नियमित जांच के लिये मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था। पुलिस की जीप से उतरते ही तीन की संख्या में आए हमलावरों ने अतीक के सिर में नजदीक से गोली मार दी थी, उसके बाद अशरफ को भी गोली मार दी गई। दोनो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

गौरतलब हो कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक और उसके भाई अशरफ को शुक्रवार को अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या, सीएम योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

संबंधित समाचार