Ateeq-Ashraf Murder : काल्विन अस्पताल में हो रहा लवलेश का इलाज, तीनों आरोपी कोर्ट में किये जायेंगे पेश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह को कुछ ही देर में अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में वारदात के दौरान घायल लवलेश का इलाज स्वरुप रानी नेहरू चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के दो आरोपी सनी सिंह और और अरुण मौर्या को पुलिस ने कहां रखा है इसके बारे में पुलिस की तरफ से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस घटना को लेकर पुलिस पूरी सावधानी बारात रही है। जबकि विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से अतीक और अशरफ के मर्डर के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है। 

ये भी पढ़ें - Ateeq-Ashraf Murder : एक ही गोली से हुई माफिया ब्रदर्स की मौत !

संबंधित समाचार