दिल्ली पुलिस ने आप के वरिष्ठ नेताओं को लिया हिरासत में : आम आदमी पार्टी 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आबकारी नीति मामले के संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के कई वरिष्ठ नेताओं को रविवार को ‘‘हिरासत’’ में लिया। हिरासत में लिए गए नेताओं में संजय सिंह, राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, कैलाश गहलोत, आदिल अहमद खान, पंकज गुप्ता और पंजाब सरकार के कुछ मंत्री शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - ‘आप’: पंजाब के मंत्रियों और विधायकों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने का लगाया आरोप

आर्चबिशप रोड पर धरने में शामिल हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आप नेताओं को हिरासत में लिए जाने से पहले घटनास्थल से चले गए थे। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया, ‘‘पुलिस ने सभी मंत्रियों और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। हम यहां शांतिपूर्वक बैठे थे, लेकिन पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से हम सभी को गिरफ्तार कर लिया।’’

चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस ने हमें शांतिपूर्वक ढंग से बैठने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है और किसी अनजान जगह पर लेकर जा रही है...ये कैसी तानाशाही है?’’ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में बुलाया है। इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

ये भी पढ़ें - अतीक-अशरफ हत्याकांड: ओवैसी ने की सीएम योगी के इस्तीफे और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

संबंधित समाचार