LaLiga : फिर गोल करने में नाकाम रहा Barcelona, गेटाफे से गोलरहित ड्रा खेला 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मैड्रिड। बार्सिलोना के लिए जीत अचानक ही दूर की कौड़ी बन गई है लेकिन स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में दोहरे अंक की बढ़त के कारण वह अब भी खिताब का प्रबल दावेदार बना हुआ है। बार्सिलोना ने ला लीगा में रविवार को अपना मैच गेटाफे (Getafe CF) से गोलरहित ड्रा खेला। यह लगातार तीसरा मैच है जिसमें बार्सिलोना गोल करने में नाकाम रहा। इससे अब उसकी दूसरे नंबर पर काबिज रियाल मैड्रिड पर केवल 11 अंकों की बढ़त रह गई है।

रियाल मैड्रिड का ध्यान अभी चैंपियंस लीग और कोपा डेल रे कप पर टिका है। उसने स्पेनिश लीग में शनिवार को कैडिज को 2-0 से हराया था। बार्सिलोना के अब 29 मैचों में 73 जबकि रियाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 62 अंक हैं। बार्सिलोना 2019 के बाद ला लीगा में पहला खिताब जीतने की कवायद में है। उसने इससे पहले गिरोना के खिलाफ मैच भी गोलरहित ड्रा खेला था जबकि कोपा डेल रे सेमीफाइनल में उसे रियाल मैड्रिड ने 4-0 से हराया था।

इस बीच एटलेटिको मैड्रिड ने एंटोनी ग्रीजमैन के दो गोल की मदद से अल्मेरिया को 2-0 से पराजित किया और लीग में अपने अजेय अभियान को 13 मैचों तक पहुंचाया। एटलेटिको 29 मैचों में 60 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। अन्य मैचों में सेविला ने वैलेंसिया को जबकि गिरोना ने एल्ची को 2-0 के समान अंतर से हराया। 

ये भी पढ़ें :  Premier League : आर्सेनल के एक और ड्रॉ से ईपीएल में खिताबी दौड़ रोमांचक बनी, अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज  

 

संबंधित समाचार