LaLiga : फिर गोल करने में नाकाम रहा Barcelona, गेटाफे से गोलरहित ड्रा खेला
मैड्रिड। बार्सिलोना के लिए जीत अचानक ही दूर की कौड़ी बन गई है लेकिन स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में दोहरे अंक की बढ़त के कारण वह अब भी खिताब का प्रबल दावेदार बना हुआ है। बार्सिलोना ने ला लीगा में रविवार को अपना मैच गेटाफे (Getafe CF) से गोलरहित ड्रा खेला। यह लगातार तीसरा मैच है जिसमें बार्सिलोना गोल करने में नाकाम रहा। इससे अब उसकी दूसरे नंबर पर काबिज रियाल मैड्रिड पर केवल 11 अंकों की बढ़त रह गई है।
MATCH REPORT | Barça, Getafe play to scoreless stalemate; La Liga lead trimmed to 11 pointshttps://t.co/3wboQOBZK1
— FC Barcelona (@FCBarcelona) April 16, 2023
रियाल मैड्रिड का ध्यान अभी चैंपियंस लीग और कोपा डेल रे कप पर टिका है। उसने स्पेनिश लीग में शनिवार को कैडिज को 2-0 से हराया था। बार्सिलोना के अब 29 मैचों में 73 जबकि रियाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 62 अंक हैं। बार्सिलोना 2019 के बाद ला लीगा में पहला खिताब जीतने की कवायद में है। उसने इससे पहले गिरोना के खिलाफ मैच भी गोलरहित ड्रा खेला था जबकि कोपा डेल रे सेमीफाइनल में उसे रियाल मैड्रिड ने 4-0 से हराया था।
🔄 Substitution
— FC Barcelona (@FCBarcelona) April 16, 2023
↑🟢 Pablo Torre
↓🔴 Raphinha #GetafeBarça pic.twitter.com/2Izcevc99P
इस बीच एटलेटिको मैड्रिड ने एंटोनी ग्रीजमैन के दो गोल की मदद से अल्मेरिया को 2-0 से पराजित किया और लीग में अपने अजेय अभियान को 13 मैचों तक पहुंचाया। एटलेटिको 29 मैचों में 60 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। अन्य मैचों में सेविला ने वैलेंसिया को जबकि गिरोना ने एल्ची को 2-0 के समान अंतर से हराया।
Raphinha and Balde both hit the post! 🤯#GetafeBarça pic.twitter.com/nt3HlUuyyx
— FC Barcelona (@FCBarcelona) April 16, 2023
ये भी पढ़ें : Premier League : आर्सेनल के एक और ड्रॉ से ईपीएल में खिताबी दौड़ रोमांचक बनी, अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज
