फिल्म छत्रपति में काम करेंगी नुसरत भरुचा, बोलीं- मैं बेहद उत्साहित हूं, लेकिन...

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा फिल्म छत्रपति में काम करती नजर आयेंगी। फिल्म छत्रपति से श्रीनिवास बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में नुसरत भरूचा की भी अहम भूमिका है। नुसरत भरूचा ने कहा, “मैं बेहद उत्साहित हूं, लेकिन थोड़ी सी नर्वस भी हूं क्यूंकि यह मेरी पहली पैन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म है, और मेरे लिए छत्रपति से बेहतर फिल्म नहीं हो सकती है।

 फिल्म से जुड़े कलाकार , टेक्निशियंस और मेरे को स्टार श्रीनिवास के साथ काम कर के बेहद उत्साहित हूँ।” श्रीनिवास ने कहा, “नुसरत के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा। मैं उनका शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मुझे मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए बहुत ही कंफर्टेबल फील करवाया। छत्रपति हमारे लिए बहुत खास हैं, और हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक 12 मई को रिलीज़ होनेवाली इस फिल्म को पसंद करेंगे।” 

वी. वी. विनायक द्वारा निर्देशित और वी. विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) प्रस्तुत 'छत्रपति', एस.एस. राजामौली की फिल्म का आधिकारिक रीमेक है जिसमे प्रभास लीड रोल में नज़र आये थे। इस फिल्म में भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 मई 2023 को देश भर में रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें:- Miesha Iyer Photos : मीशा अय्यर ने किलर फोटोशूट से इंटरनेट पर लगाई आग, कातिल अदाएं देख छूटे फैंस के पसीने

संबंधित समाचार