बरेली: वार्ड 40 में लोगों को पीने के लिए मिल रहा साफ पानी, रोड भी चकाचक, डलावघर को लेकर लोग परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर के कई वार्ड में लोगों के लिए पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। वहीं सड़कें खराब होने के कारण उनका इन पर से गुजरना दुश्वार हो रहा है। लेकिन वार्ड चालीस के हालात अन्य वार्ड की तुलना में संतोषजनक पाए गए। हांलाकि डलावघर से कूड़ा नहीं उठने के कारण जरूर लोगों में नाराजगी है।
अमृत विचार ने वार्ड 40 के हालात जानने के लिए क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान वहां के लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में वहां के पूर्व पार्षद ने खूब काम कराया है।

लोगों ने बताया कि क्षेत्र में सड़कों को सही कराने के साथ ही नालों को बना कर कई सारी समस्याओं को खत्म कराया जा चुका है। यहां तक की क्षेत्र में रोज ही सफाई होती है। बिजली के जर्जर तार को भी सही कराया जा चुका है, लेकिन क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या डलावघर की है। यहां के कूड़े को उठाने दो-दो दिन बाद कूड़े वाले आते हैं। जिस कारण इस रोड से निकलने में लोगों को काफी दिक्कत होती है। वहीं कुछ लोगों ने सफाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कई जगह सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी से आता है।

ये भी पढे़ं- बरेली: कोविड महामारी अभी नहीं हुई खत्म, सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह कराया जा रहा दवा का छिड़काव

 

संबंधित समाचार