पीलीभीत: बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग ने खुद को गोली से उड़ाया, परिवार में मचा कोहराम
पीलीभीत/बिलसंडा, अमृत विचार। लंबे समय से बीमार चल रहे बुजुर्ग ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बंदूक से खुद को गोली से उड़ा लिया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ बीसलपुर ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव सिमरा महीपत निवासी शिवकुमार (62) लंबे समय से दमा रोग से ग्रसित थे। उन्हें श्वांस लेने में दिक्कत आ रही थी। जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहते थे। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बुजुर्ग ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आज सुनकर परिवार वाले कमरों से बाहर आए तो चारपाई पर बुजुर्ग का लहूलुहान शव पड़ा मिला। नजदीक में ही बंदूक पड़ी हुई थी। बेटे प्रभात कुमार ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ बीसलपुर सतीश चंद शुक्ला भी आ गए। मौका मुआयना कर जानकारी की गई। पुलिस ने मौके से चार कारतूस और लाइसेंसी बंदूक भी अपने कब्जे में ले ली। परिवार में घटना के बाद चीख पुकार मची रही। एसओ अचल कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग बीमारी से परेशान थे। इसी के चलते लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदखुशी की है। मामले की जांच चल रही है। बंदूक को कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: कुत्तों से लगा डर तो पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, देखें वीडियो
