अतीक अहमद की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर योगी ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा..

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ । अतीक अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी ने मंगलवार यानी आज पहली बार एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद हत्याकांड के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने सख्त चेतावनी भी दी है, आज इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि माफिया अब किसी को डरा नहीं सकता है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में निवेश करने वालों के एक-एक पूंजी की सुरक्षा की जायेगी। उत्तर प्रदेश में एक सेमय ऐसा भी आया था, जब उत्तर प्रदेश के पहचान को खत्म कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश के प्रगति किसी से छिपी नहीं है, कानपुर कभी कपडा उघोग का केन्द्र था और फिर से उत्तर प्रदेश की पहचान वापस आ रही है।

सीएम ने कहा, '2017 से पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर थी, अब माफिया किसी को डरा नहीं सकता है, अब यूपी के किसी जनपद में दंगा नहीं होता है। हमारी सरकार ने यूपी को दंगामुक्त किया, यूपी में अब कानून का राज है। अब माफिया किसी को धमका नहीं सकता है, मुख्यमंत्री ने कहा छह साल में कोई कर्फ्यू नहीं लगा है, यहाँ अब कानून का राज है, पहले रोजाना दंगा होता था।'

ये भी पढ़ें - बस्ती : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला गया

संबंधित समाचार