बस्ती : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला गया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बस्ती : भीषण गर्मी और लू के चलते कक्षा 01 से नेकर 08 तक के विद्यालयों का समय जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के बाद बदल दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार प्रजापति ने बताया कि बस्ती जनपद में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। साथ ही दोपहर में लू भी चल रही है। जिसके चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है।

उन्होंने बताया कि पहले विद्यालय सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक संचालित होते थे, लेकिन अब कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के समस्त बोर्डों के विद्यालय सुबह 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षक संगठनों ने इसके लिए मांग की थी. जिस पर जिलाधिकारी के पास मामले को पेश किया गया था और फिर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बस्ती : दरवाजे के सामने से बोलेरो चोरी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई