अयोध्या : दावेदारों की आज स्क्रीनिंग करेंगे राष्ट्रीय सचिव व प्रांतीय अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

  कांग्रेस ने आज पार्टी कार्यालय पर बुलाई बैठक

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद में दूसरे चरण में नगर निकाय का चुनाव होना है। सभी सियासी दल नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा के लिए कवायद में जुटे हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से बुधवार को दावेदारों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल व पूर्वांचल अध्यक्ष विधायक वीरेंद्र चौधरी जनपद दौरे पर आ रहे हैं। 

कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के चयन और अन्य प्रक्रियाओं को संचालित करने के लिए जिला व महानगर संचालन समिति का गठन किया है तथा नगर पालिका समेत पंचायतों में प्रभारियों की तैनाती की है। विभिन्न स्तर पर प्रभारियों तथा समितियों की ओर से दावेदारों का निर्धारित प्रारूप पर आवेदन लिया जा रहा है। अयोध्या नगर निगम के महापौर पद के लिए अभी तक कुल छह आवेदन आए हैं। इस पद के लिए प्रमिला राजपूत, अधिवक्ता कंचन दूबे, आईआईए के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष जायसवाल व उनकी पत्नी ललिता जायसवाल आदि ने आवेदन किया है।

जबकि नगर निगम के कुल 60 वार्डों में पार्षद पद पर 40 से ज्यादा आवेदन आए हैं। विभिन्न पदों के दावेदारों ने नगर निगम, तहसील व संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने तथा अन्य कागजी कार्रवाई पूरी करने की कवायद शुरू कर दी है। महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल का कहना है कि पहले साधारण रूप से आवेदन लिया जा रहा था अब नेतृत्व के निर्देश पर दावेदारों को निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन देने को कहा गया है। महापौर पर 6 और पार्षद पदों पर 40 आवेदन निर्धारित प्रारूप पर मिल चुके हैं। 

जिला प्रवक्ता सुनील सिंह रानू ने बताया कि बुधवार को पूर्वाह्न पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर प्रदेश प्रभारी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्वांचल अध्यक्ष बैठक कर प्रत्याशियों से विचार विमर्श करेंगे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : युवाओं को भाया ब्लैक पठानी सूट, रेडीमेड सेवइयों की भी धूम

संबंधित समाचार