सुलतानपुर: 30 लाख की स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुलतानपुर। क्षेत्र में अवैध स्मैक का कारोबार बहुत तेजी से फल-फूल रहा है। वहीं मुखबिर की सूचना पर आए दिन पुलिस स्मैक कारोबारियों को पकड़ रही है। इसी क्रम में मंगलवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह सिपाहियों के साथ टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोतीगंज बाजार में संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक अवैध स्मैक के साथ सुदनापुर बाजार से इनायतपुर की ओर जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह सिपाहियों के साथ शारदा सहायक नहर सुदनापुर के पास पहुंचे।पुलिस टीम जैसे ही वहाँ पहुंची तो देखा एक युवकसामने से आ रहा था, लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने जब भागने वाले युवक से भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसके पास स्मैक है, पकड़े गए युवक की शिनाख्त प्रवीण यादव उर्फ प्रिंस पुत्र राम लखन निवासी भटपुरा थाना गोसाईगंज के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे सीओ की मौजूदगी में जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पैंट की जेब से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी बाजार में कीमत करीब तीस लाख बताई जा रही है। पकड़े गए युवक को थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक को न्यायालय भेजा गया था। जहां से जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
ये भी पढ़ें:- बस्ती: जिला अस्पताल में तीमारदारों को मिली रैन बसेरे की सौगात
