मुरादाबाद : शिकायत पर SDM ने सड़क निर्माण रुकवाया, ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगा किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिलारी(मुरादाबाद), अमृत विचार। शाहबाद रोड से नगलिया जट गांव को जाने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण में मानक अनुसार सामग्री नहीं लगाई जा रही है। शिकायत के बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया है। वहीं, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के विरोध में प्रदर्शन किया।

नगलिया जट गांव के ग्राम प्रधान संजीव मलिक ने बताया कि उनके गांव को जाने वाली मुख्य सड़क जिससे दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं। कई वर्षों से सड़क में 3-4 फीट तक गहरे गड्ढे हो गए हैं। कई बार शिकायत और ज्ञापन देने के बाद भी सड़क नहीं बनाई गई। बताया कि अब मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त अभियान के तहत गन्ना विभाग द्वारा यह सड़क बनवाई जा रही है। जिसका स्टीमेट 52 लाख रुपये का है। बताया कि ठेकेदार सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करवा रहा है। जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है। इस संबंध में कई बार गन्ना विकास और अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है।

 मंगलवार दोपहर गांव के दर्जनों लोग सड़क पर पहुंच गए। उन्होंने सड़क बनाने का विरोध किया। जिसके बाद एसडीएम राजबहादुर सिंह को फोन पर शिकायत की गई। उन्होंने नायब तहसीलदार अनिल कुमार मिश्रा को मौके पर भेजा। उन्होंने सड़क निर्माण सामग्री की गुणवत्ता देखी तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। 

ग्रामीण अशफाक हुसैन ने बताया कि साइड में पटरी भी नहीं बनाई जा रही। जिससे पानी भरेगा और पहले की तरह फिर जल्दी से सड़क क्षतिग्रस्त हो जाएगी। इस दौरान चौधरी महेंद्र सिंह, जाहिद सैफी, डॉ. अब्दुल मजीद, ऋषभ चौधरी, सत्तार मलिक, खुर्शीद मलिक, गफ्फार मलिक, आरिफ अली, काशीराम, वीर सिंह गौतम, कुलदीप सागर आदि ग्रामीण मौजूद रहे। 

ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नायब तहसीलदार को मौके पर जांच के लिए भेजा तो शिकायत सही पाई गई। गन्ना विभाग के जेई को निर्देश दिया है कि मौके पर जाकर सड़क निर्माण को देखें और मानक के अनुसार निर्माण कराएं। जेई के आने तक निर्माण बंद रहेगा। -राज बहादुर सिंह, एसडीएम

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: किशोरी से दुष्कर्म में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट, परिजनों को बताने पर दी जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार