मुरादाबाद: किशोरी से दुष्कर्म में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट, परिजनों को बताने पर दी जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिलारी (मुरादाबाद), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव में 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि रविवार को वह अपने खेत पर गेहूं काटने गई थी। शाम को देर हो जाने पर उसकी बेटी उसे देखने खेत पर जा रही थी। तभी रास्ते में ही गांव का ही मनवीर पुत्र मलखान मिल गया। 

उसने  किशोरी से दुष्कर्म किया। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने घटना के बारे में परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद युवती ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। 

जिसकी शिकायत उसका बेटा आरोपी के घर करने पहुंचा तो उसके भाई रंजीत ने उसके साथ गाली-गलौज की। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी मनवीर और उसके भाई रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : महापौर के सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए

संबंधित समाचार