नगर निकाय चुनाव: पीलीभीत में कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरेंगी कमरुल निशा
पीलीभीत, अमृत विचार। निकाय चुनाव में सपा के साथ ही बुधवार को कांग्रेस ने भी दो नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की ओर से जारी पत्र में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई। जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने बताया कि नगर पालिका पीलीभीत में अध्यक्ष पद पर कमरुल निशा को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा बीसलपुर में अंजुम परवीन, न्यूरिया हुसैनपुर में माजदा पत्नी अब्दुल फय्यूम, नगर पंचायत बिलसंडा में जीशान खां और कलीनगर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर माया देवी को टिकट दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य सीटों पर भी टिकट की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढे़ं- Pilibhit: सपा ने खोले पत्ते...शहर से नसरीन अंसारी सपा प्रत्याशी घोषित
