बरेली: कल अदा होगी अलविदा की नमाज, ईद का चांद भी देखा जाएगा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रमजान का आखिरी जुमा जुमा-तुल-विदा कहलाता है। शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की जाएगी।दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) ने कहा कि रमजान का आखिरी जुमा रमजान के विदा होने का पैगाम है। रोजा और तरावीह की बरकतें, सहरी और इफ्तार की फजीलतें खत्म हो रही हैं। लिहाजा जो इबादत के लिए आखिरी लम्हें बचे हैं, उनको गनीमत जानकर उनकी कद्र करें और कहीं कोई गफलत हुई हो तो उसके लिए अल्लाह से माफी तलब करें। मस्जिदों में ईद-उल-फितर व जुमा-तुल-विदा की नमाज की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सभी प्रमुख दरगाहों,खानकाहों व मस्जिदों के जिम्मेदारों ने नमाज का वक्त मुकर्रर कर दिया है।

मुख्य नमाज किला की जामा मस्जिद में 1.30 बजे अदा की जाएगी। साढ़े बारह से साढ़े तीन बजे तक नमाज अदा करने का सिलसिला चलेगा। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि अलविदा ही को ईद का चांद देखने का एहतिमाम दरगाह पर किया जाएगा। अगर चांद नजर आ जाता है तो ईद उल फितर का त्योहार 22 अप्रैल को और नजर नहीं आया तो फिर 23 अप्रैल को मनाया जाएगा।

मस्जिदों में अलविदा नमाज का वक्त
चौकी चौराहा की मस्जिद 12.35 बजे, खानकाह-ए-वामिकिया, जसोली की पीराशाह में 12.45 बजे, दरगाह शाह शराफत अली मियां, बाजार संदल खां, दरगाह वली मियां, सैलानी रजा चौक की बारादरी मस्जिद, बिहारीपुर की कंजे तले वाली मस्जिद में 1.00 बजे, फूलवालान की नूरजहां मस्जिद, कटघर की हरे मीनार वाली मस्जिद में 1.15 बजे, दरगाह बशीर मियां, कचहरी वाली मस्जिद, कांकरटोला की छह मीनारा मस्जिद में 1.30 बजे, दरगाह ताजुशशरिया, दरगाह शाहदाना वली मस्जिद, आजम नगर की हरी मस्जिद, सैलानी की हबीबिया मस्जिद, करोलान की आला हजरत मस्जिद, रेती की नक्शबंदियान मस्जिद में 2.00 बजे, सिविल लाइंस की नोमहला मस्जिद में 2.30 बजे, गढ़ैया की नूरी मस्जिद में 2.45 बजे, कटरा मानराय की यतीमखाना मस्जिद में 3.15 बजे, दरगाह आला हजरत की रजा मस्जिद, खानकाह-ए-नियाजिया, काकर टोला की नूरानी मस्जिद में 3:30 बजे।

ये भी पढे़ं- बरेली: फरीदपुर टोल प्लाजा पर मासिक पास और जीवन रक्षक व्यावसायिक वाहनों पर मिलेगी छूट

 

संबंधित समाचार