बहराइच : 162 छात्रों ने उत्तीर्ण की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, जिले के परिषदीय स्कूलों का रहा दबदबा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत निचार, बहराइच । राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। इसमें जनपद ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। इस बार 162 बच्चों ने छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। परीक्षा परिणाम में परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का दबदबा रहा। राष्ट्रीय आय योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा के विभाग द्वारा नामित नोडल शिक्षक आंचल श्रीवास्तव ने बताया कि नेशनल मेन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को केन्द्र सरकार की ओर से कक्षा नौ से बारहवीं तक अध्ययन करने पर हर साल 12000 हजार प्रति वर्ष छात्रवृति दी जाती है। चार साल में छात्रवृत्ति के हर विद्यार्थी को 48 हजार मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि जिले में इस छात्रवृत्ति योजना में 162 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें अधिकांश बच्चे परिषदीय स्कूलों के हैं। जनपद में इसके लिए लगभग 1000 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। करीब 800 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। इस योजना के तहत जनपद में 170 छात्रों को इसका लाभ दिया जाना था, लेकिन कट ऑफ अंक के आधार पर 162 छात्रों चयनित हुए है।

छात्रों के लिए है वरदान

गरीब परिवार के लिए केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा में आकांक्षी जनपद के परिषदीय स्कूलों के छात्रों की हिस्सेदारी बेसिक शिक्षा के स्कूलों के लिए संजीवनी की तरह है। आज जारी छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम ये बताती है कि परिषदीय स्कूलों के में शिक्षको द्वारा बच्चो को बेहतर भविष्य के लिए उन्हें तराशने का कार्य हो रहा है।

- उदयराज डायट, प्राचार्य

ये भी पढ़ें - अयोध्या : अप्रैल माह बीतने को, लेकिन अब तक नहीं दिखीं इलेक्ट्रिक बसें..

संबंधित समाचार