सब्जबाग: अप्रैल माह बीतने को, अयोध्या में नहीं आईं इलेक्ट्रिक बसें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या/अमृत विचार। रामनगरी में इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने की चाहत रखने वालों के लिए अभी बुरी खबर है। नगर निगम ने अयोध्या में अप्रैल माह से इलेक्ट्रिक बसों के लगातार संचालन की बात कही थी, लेकिन आधा माह बीत जाने के बाद भी बसें अयोध्या नहीं पहुंचीं हैं। 
     
नगर निगम क्षेत्र में रामनवमी मेले को देखते हुए 10 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारी गई थीं। लखनऊ के दुबग्गा बस स्टॉप से पहुंची बसों का संचालन बहुत ही धूमधाम से किया गया था। 28 मार्च से बसों के संचालन के लिए छह रूट भी निर्धारित कर दिए गए थे। पूरी तरह से वातानुकूलित बसों के आने से लोगों में कम किराए में आरामदायक सफर करने की उम्मीद जगी थी। 

अयोध्या कैंट स्टेशन से नया घाट तक किराया 32 रुपये निर्धारित किया गया था। पहले दिन ही बसों में यात्रियों की काफी संख्या देखी गई थी। यात्रियों का बस के प्रति रुझान दिखने के बाद निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा था कि अप्रैल माह से लगातार बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए 30 से अधिक बसें मंगाई जाएंगी, लेकिन अप्रैल माह आधे से ज्यादा बीत गया। बसें कहीं दिख ही नहीं रही हैं।

अप्रैल से बसों का संचालन नियमित होना था, लेकिन आचार संहिता लगने की वजह से अभी शुरू नहीं हो सका है ...अरुण कुमार गुप्त, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पेड़ पर फंदे से लटकता मिला प्रेमी युगल के शव, इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार