बलिया: मुख्‍यमंत्री योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। बलिया जिले के रेवती थानाक्षेत्र में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के विरुद्ध सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने एवं धार्मिक भावना आहत करने के मामले में बृहस्पतिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हरेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि रेवती कस्बा निवासी मोहम्मद अजीम अज्जू ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही धार्मिक भावना आहत कर दो वर्गो के बीच सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया।

उन्‍होंने बताया कि इस मामले में मोहम्मद अजीम अज्जू के विरुद्ध बुधवार को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 295 , 153 ए, 504, 505 (2) एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियमकी धारा 66 में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अजीम अज्जू को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ ने कहा कि पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। 

यह भी पढ़ें:-अतीक हत्याकांड: एसआईटी के हत्थे चढ़े लवलेश तिवारी के तीन दोस्त, बांदा रेलवे स्टेशन से लिया हिरासत में

संबंधित समाचार