बहराइच: ग्रामीण के घर में घुस गया 15 फीट का विशालकाय अजगर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जंगल से सटे आनंद नगर बड़खड़िया गांव निवासी एक ग्रामीण के मकान में गुरुवार को 15 फीट का विशालकाय अजगर घुस गया। इससे परिवार में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के आनंदनगर बड़खड़िया गांव निवासी ब्रिजा पासवान के घर में गुरुवार की सुबह विशालकाय अजगर दिखा। परिवार के लोगों को अजीब आवाज सुनाई पड़ी। जिस पर सभी ने देखा तो घर में एक अजगर बैठा है। अजगर को देख सहमे परिवार के लोग शोर मचाते हुए घर से बाहर निकल गए। 

अजगर के घर में होने की सूचना गांव में फैली तो ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुचे वाचर सुनील ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया। काफी देर तक कड़ी मशक्कत करने के बाद अजगर पकड़ लाया गया। 

लोगों अजगर को पकड़कर बोरी में बंद कर दिया। वन कर्मी ने अजगर को कब्जे में लेकर आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वन दरोगा ने बताया कि अजगर की लंबाई 15 फीट है, वह काफी विशालकाय है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जिलाधिकार और पुलिस अधीक्षक ने ईदगाह का किया निरीक्षण, सुरक्षा के दिए निर्देश

 

संबंधित समाचार