देहरादून: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर महिला से की लाखों की ठगी 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। डिस्पेंसरी रोड निवासी महिला ने साइबर सेल को तहरीर देते हुए बताया कि उनके पास व्हाट्सएप में क्रिप्टो करेंसी में निवेश को लेकर मेसेज आया था। ठगों ने क्रिप्टो में निवेश करने से बड़े फायदे का झांसा दिया। जिससे की महिला लालच में आ गई और ठगों के निर्देशानुसार काम करने लगी।   

सबसे पहले महिला के पास एक व्यक्ति का फोन आया। व्यक्ति ने महिला को एक वेबसाईट की लिंक भेजी और निवेश करने को कहा। महिला ने कुछ रुपए जमा कर कथित क्रिप्टो करेंसी खरीद ली। पीड़िता को काफी दिनों तक इस वेबसाइट पर लाभ दिखता रहा। 

करोड़ों रुपए का लाभ देखने के बाद पीड़िता ने निर्णय किया कि यह वो रकम अपने खाते में ट्रांसफर करेगी। लेकिन जब पीड़िता ने रकम अपने खाते में ट्रांसफर करनी चाही तो रुपए ट्रांसफर नहीं हुए।  उसी दौरान पीड़िता के पास फोनकर्ता का फोन आया कि वह रुपए तभी ट्रांसफर होंगे, जब टैक्स चुकाया जाएगा। उस फ्रॉड ने समझाया कि यह रकम भारतीय करेंसी में जमा होगी। 

पीड़िता टैक्स चुकाने के लिए तैयार हो गई। धीरे-धीरे करते पीड़िता ने कुल 13 लाख 80 हजार रुपए जमा करा दिए। लेकिन उसके बाद भी रकम ट्रांसफर नहीं हुई तो पीड़िता ने फोन किया। अब फोनकर्ता ने फोन उठाने बंद कर दिए। तब जाकर देहरादून निवासी पीड़िता को समझ में आ गया कि वो साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है। 

साइबर सेल सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस पीड़िता के मोबाइल पर आने वाले फोन नंबरों की जांच कर रही है। साथ ही जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई है, उन खातों की भी जांच की जा रही है।