संभल: रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में कटा मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त कराने में जुटी जीआरपी
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। रेलवे ट्रैक पर बुधवार की देर रात युवक का शव दो हिस्सों में कटा मिला। जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला मानते हुए जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
बुधवार रात करीब 12 बजे जीआरपी को पावर केबिन से सूचना मिली कि अज्ञात युवक मुरादाबाद ट्रैक पर प्रेमनगर कालोनी के निकट खंबा नंबर 42/17 के पास कटा हुआ पड़ा है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक कौशलेन्द्र नाथ सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। युवक का शव कमर से दो हिस्सों में बंटा था। इससे प्रतीत हो रहा था कि युवक ने आत्महत्या की है। जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक की आयु करीब 22 वर्ष बताई जा रही है।
प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। -कौशलेंद्र नाथ सिंह, एसएचओ, जीआरपी।
ये भी पढ़ें:- संभल: सौतेली मां ने पीट-पीटकर की थी मासूम की हत्या
