बांदा में पूर्व चेयरमैन दम्पति ने छोड़ी साइकिल की सवारी, थामा कांग्रेस का हाथ
बांदा , अमृत विचार । लंबे समय तक समाजवादी पार्टी की साइकिल चलाने के बाद अब अतर्रा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन दंपति ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए पूर्व चेयरमैन कल्लूराम जाटव ने इसे घर वापसी करार देते हुए कहा कि वह कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षित सिपाही रहे हैं। उनकी पत्नी और पूर्व चेयरमैन पुष्पा जाटव समेत कई पूर्व सभासदों के साथ करीब एक सैकड़ा लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
निकाय चुनाव की आहट के साथ ही नेताओं की दूसरे दलों में आवाजाही का सिलसिला भी चल पड़ा है। पुराने दल में टिकट न मिलने की नाराजगी दूसरे दल में दस्तक देकर जता रहे हैं। कल तक खांटी समाजवादियों में शामिल रहे अतर्रा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन दंपति ने समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर गुरुवार को साइकिल की सवारी से किनारा कर लिया और अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम नगर पालिका की कुर्सी तक पहुंचने का ऐलान कर दिया है। हालांकि पूर्व चेयरमैन कल्लूराम जाटव का कहना है कि वह पुराने कांग्रेसी है और सेवादल के प्रशिक्षित कार्यकर्ता रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने को वह अपनी घर वापसी करार दे रहे हैं।
खास बात यह है कि कल्लूराम जाटव और उनकी धर्मपत्नी पुष्पा जाटव दोनों ही सपा के टिकट पर चेयरमैन की कुर्सी संभाल चुके हैं। ऐसे में निकाय चुनाव में अतर्रा नगर पालिका की अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित सीट पर कांग्रेस से पूर्व चेयरमैन पुष्पा जाटव का टिकट पक्का माना जा रहा है। पूर्व चेयरमैन दंपति के साथ नगर पालिका बांदा की पूर्व सभासद रानी देवी श्रीवास के अलावा अतर्रा नगर पालिका के पूर्व सभासद पप्पू नामदेव, पप्पू पटेल, राजू शुक्ला, अनूप कुमार भरसिहा, रामप्रकाश पंत, वैभव शुक्ला, सोनू गुप्ता समेत करीब एक सैकड़ा लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा ने सभी का जोरदार स्वागत किया और उन्हें कांग्रेस में पूरा सम्मान दिलाने का भरोसा दिलाया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने सभी भूले बिसरे साथियों को एक बार फिर से कांग्रेस में वापसी करने का आह्वान किया। वहीं जिलाध्यक्ष लालू दुबे ने कांग्रेस को सच्चे समाजवाद का द्योतक बताया। इस मौके पर भगवानदीन गर्ग, जगदीश गुप्ता, अर्जुन मिश्रा, लालबाबू सिंह, गौरीशंकर गुप्ता, अविरल पांडेय, त्रिभुवन सिंह, अफसाना शाह, बी.लाल, केपी सेन, मुकेश कोटार्य, केशव पाल, सुखदेव गांधी, शिवबली सिंह समेत तमाम कांग्रेसी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - कानपुर: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल व दलाल को दबोचा
