लखनऊ : एसजीपीजीआई में शुरू होगी एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई, बीएससी नर्सिंग की बढ़ाई जायेंगी सीटें

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान स्थित कॉलेज ऑफ नर्सिंग की तरफ से बीएससी नर्सिंग के 12वें और 13वें बैच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। एसजीपीजीआई के सीवी रमन प्रेक्षागृह स्थित लेक्चर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज ऑफ नर्सिंग की एसोसिएट प्रोफेसर अंजू वर्मा के भाषण से हुई।
 
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन ने कहा कि फ्लोरेन्स नाइटिन्गेल प्रत्येक नर्सिंग स्टाफ के लिये रोल माडल होनी चाहिए।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. राधा के. ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि बीएससी नर्सिंग की सीटें 40 से 60 की जायेंगी और शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में 10 सीटों के साथ एमएससी नर्सिंग शुरू की जाएगी। कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग के 12वीं व 13वीं बैच के 94 विद्यार्थियों ने पारंपरिक समारोह में शपथ ग्रहण की। मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। खेलों में भी विभिन्न श्रेणियों में उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिए गए।

यह भी पढ़ें : पेट की गैस, सूजन और दर्द से हैं परेशान, एसजीपीजीआई के डॉ.आकाश माथुर से जान लीजिए निजात पाने के अचूक उपाय

संबंधित समाचार