अब बरेली कॉलेज में होगी कौशल विकास मिशन की ट्रेनिंग

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में अब कौशल विकास के तहत युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बरेली कॉलेज को भी राजकीय ट्रेनिंग प्रदाता बनाया गया है। बरेली कॉलेज प्रदेश का एकमात्र महाविद्यालय है, जहां कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी। अन्य सभी ट्रेनिंग सेंटर राजकीय आईटीआई या जीटीआई ही हैं।

बरेली कॉलेज ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को पत्र लिखकर ट्रेनिंग सेंटर बनाने का अनुरोध किया था। इसके लिए विभाग ने कॉलेज से भेजे गए प्रस्ताव का परीक्षण किया और इसके बाद ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहायक निदेशक राजीव कुमार यादव ने बरेली कॉलेज के प्रिंसिपल को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी।

बरेली कॉलेज में रोजगार सृजन केंद्र के समन्वयक और राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव यादव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम ने वर्ष 2018 से कॉलेज परिसर में विभिन्न राजकीय विभागों के सहयोग से छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवकों को अलग-अलग प्रशिक्षण दिए। इसी आधार पर कॉलेज को ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई-प्रथम ने पूर्व में रोजगार सृजन केंद्र वनस्पति शास्त्र विभाग में स्थापित किया है। रोजगार सृजन केंद्र द्वारा राजकीय प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में कृषि, आईटी, फूड प्रोसेसिंग और ब्यूटी एंड वेलनेस का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसकी अवधि तीन माह की होगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: मतदान स्थल से रिवाल्वर बरामदगी मामले में प्रवीण सिंह ऐरन बरी

 

संबंधित समाचार