लखनऊ: अतीक के करीबियों की संपत्ति खंगाल रहा एलडीए, राजधानी में 11 भवन चिह्नित, लेकिन मालिकों के नाम का नहीं हुआ खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रयागराज के बाद लखनऊ में अतीक के करीबियों की संपत्तियों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर कभी भी चल सकता है। मो. मुस्लिम समेत अन्य बिल्डरों की 11 संपत्तियां चिह्नित की गई हैं। जिनकी फाइलें खंगालकर जांच कराई जा रही है। हालांकि अभी प्राधिकरण ने संपत्ति के स्वामियों के नामों की पुष्टि नहीं की है ।

एलडीए ने माफिया अतीक अहमद के करीबियों की शहर में संपत्ति तलाशना शुरू कर दिया है। जिसमें बिल्डर मो. मुस्लिम की भी संपत्तियां तलाशी जा रही है। फिलहाल शहर भर में अभी 11 संपत्तियां चिह्नित की हैं। जिसमें अपार्टमेंट, मॉल, काम्पलेक्स, पैलेस शामिल हैं। जो अतीक के करीबी मो. मुस्लिम व अन्य गुर्गों के बताए जा रहे हैं।

हालांकि भी संपत्तियों के स्वामियों के नामों की प्राधिकरण ने पुष्टि नहीं की है। सभी जोनल अधिकारियों को लगाकर संपत्ति से जुड़ीं फाइलें जांच के लिए दी हैं। यदि नामों की पुष्टि हुई तो जल्द लखनऊ विकास प्राधिकरण चिह्नित बिल्डिंगों पर बुलडोजर चलाएगा। 

गुरुवार को प्राधिकरण में अधिकारी अंदर ही अंदर फाइलें खंगालते रहे। वहीं, प्राधिकरण के अधिकारी किसी तरह के बयान देने से बचते रहे। किसी ने रुटीन प्रक्रिया बताई तो किसी ने संपत्तियों की जानकारी के लिए ऊपर से किसी तरह का पत्र न आने की बात कही। लेकिन, अंदर ही अंदर कार्रवाई की तैयारी की जाती रही।

इन स्थानों पर चिह्नित की गई संपत्तियां
बीकेटी, दुबग्गा, सआदत गंज, आईआईएम/सीतापुर रोड भिटौली, दुबग्गा चौराहा रिंग रोड, एलडीए सेक्टर एम आशियाना, शारदा नगर, पान दरीबा मार्ग ब्लंट स्कवायर चारबाग, सेक्टर जे अलीगंज व सरोजनी नगर।

यह भी पढ़ें:-UP News: प्रदेश में निर्माणाधीन 14 मेडिकल कॉलेजों जल्द होंगे शुरू

संबंधित समाचार