बहराइच : वाहन हटाने को लेकर प्रधान पुत्र पर रॉड से हमला, वाहन में तोड़फोड़

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जिले के भखरौली कनपुरवा के ग्राम प्रधान पुत्र का चार पहिया वाहन रात में ट्रैक्टर से टच कर गया। वाहन हटाने को लेकर दबंगों ने ग्राम प्रधान पुत्रों पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ग्राम प्रधान के पुत्रों समेत पांच लोग घायल हो गए। तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध बलवा फैलाने, प्राणघातक हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है>

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भखरौली कनपुरवा के ग्राम प्रधान रामनरेश सरोज हैं। गुरुवार रात को ग्राम प्रधान के पुत्र अतुल कुमार अपने चालक के साथ चार पहिया वाहन से मुंगेशपुर गांव से गुजर रहे थे। तभी सामने से अंकित सिंह ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे। वाहन हटाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। आरोप है कि सहबापुर पचलखी गांव निवासी अंकित सिंह ने गांव से कई लोगों को बुलाकर वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने राड से ग्राम प्रधान पुत्र अतुल कुमार पर हमला कर दिया। हमला होते ही अतुल कुमार बेहोश हो गया। चालक ने इसकी जानकारी गांव में दी। इस पर अतुल कुमार के भाई सुमित कुमार बड़े भाई अनिल, अमर आदि पहुंचे। दबंगों ने सभी पर एकजुट होकर हमला बोल दिया। हमले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार राज, सुमित कुमार, अनिल, अमर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दबंग फरार हो गए। गांव के लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में अतुल, सुमित और अनिल का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर अंकित सिंह समेत सात नामजद लोगों के विरुद्ध बलवा फैलाने, मारपीट करने, धमकी देने और प्राणघातक हमला करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

एससी एसटी एक्ट की जांच करेंगे सीओ

ग्राम प्रधान रामनरेश सरोज अनुसूचित जाति के हैं। पुलिस ने दबंगों पर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया है। एससी एसटी एक्ट केस की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह करेंगे। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : शेर-ए-अतीक व गैंग 90 ग्रुप से जुड़ा था शूटर अरुण मौर्या, एसआईटी की पूछताछ में उगले कई राज

संबंधित समाचार