UP Nikay Chunav 2023 : नाम वापसी के बाद 25 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
आगरा, अमृत विचार। जिले में मेयर, पार्षद, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदों के 1214 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। नाम वापसी के बाद 25 प्रत्याशी निर्विरोध हो चुके हैं। निकाय चुनाव में कुल 383 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। नगर निगम चुनाव के लिए कुल 305 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 117 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। इन बूथ पर मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए अतिरिक्त प्रबंध किये गए हैं।
डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मेयर और पार्षद चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग होगा। इन ईवीएम के प्री-रेंडमाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया है। मतदान के दौरान जिले को 41 जोन और 128 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए जिले में 14 एसएसटी टीमों का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें -निकाय चुनाव 2023: ताजमहल में भगवा को ‘न’, सपा की लाल टोपी और गमछे को ‘हां’
