Pilibhit: बसपा ने भी खोले पत्ते...छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित, जानिए किस सीट पर किसे मिला टिकट?
पीलीभीत, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने भी छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिसमें एक दिन पहले सपा से बगावत कर हाथी पर सवार हुए रजा अंसारी को भी नगर पंचायत बरखेड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है। अन्य पांच सीटों पर भी उम्मीदवार तय कर दिए हैं। हालांकि अभी अन्य चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय नहीं हो सके हैं।
जनपद की सियासत में एक दशक से अधिक समय से बसपा पस्त दिखाई दे रही है। 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा के हाथों सियासी जमीं ऐसी खिसकी की अभी तक पार्टी संभल नहीं सकी है। पिछले नगर निकाय चुनाव की बात करें तो एक सीट पर संतुष्ट होना पड़ा था।
हालांकि इस बार उस सीट पर भी मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। हालांकि पदाधिकारी चुनावी तैयारी पुख्ता होने के दावे कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष देव स्वरूप आर्य, मंडल कोऑर्डिनेटर बरेली लक्ष्मी नारायण सागर और मंडल जोन प्रभरी बरेली रामसनेही गौतम की ओर से जारी संयुक्त प्रेसनोट में छह प्रत्याशियों के नाम शनिवार को जारी कर दिए गए। इसमें सदर सीट पर लंबे समय से तैयारी कर रहे शिवचरन गौतम उर्फ शिब्बू की पत्नी उर्मिला गौतम को टिकट दिया गया है।
बीसलपुर में शलमा पत्नी शरीफ अहमद, पूरनपुर में शाहिद हुसैन बसपा का चेहरा होंगे। नगर पंचायत बरखेड़ा में एक दिन पहले ही सपा का दामन छोड़ने वाले रजा अंसारी को प्रत्याशी बनाया गया है। बिलसंडा में रमेश चंद्र गुप्ता और न्यूरिया में रिहाना पत्नी जुल्फिकार को बसपा ने प्रत्याशी बनाया है।
