Bareilly: सपा जिलाध्यक्ष ने चालक पर दर्ज कराई चोरी की रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला
चालक ने पहले जिलाध्यक्ष पर मारपीट की दर्ज कराई है एफआईआर
बरेली/कैंट, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने अब अपने चालक पर रुपये चोरी करने और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट कैंट थाने में दर्ज कराई है। जबकि चालक ने 20 अप्रैल को ही मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कैंट क्षेत्र के कांधरपुर निवासी सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने बताया कि बदायूं के दातागंज तहसील के गांव गंडाह निवासी दिनेश सिंह पिछले छह महीने से उनकी गाड़ी चलाता था। वर्तमान में निकाय चुनाव प्रक्रिया के चलते चुनावी कार्यक्रमों में उनका लगातार आना-जाना हो रहा है। इसी क्रम में उन्हें एक होटल में मीटिंग में जाना था।
आरोप है कि उन्होंने रुपयों से भरा एक छोटा बैग चालक को देकर कार में रखवाया था। रास्ते में वह एक व्यक्ति से मिलने के लिए रुके। जहां पर चालक दिनेश गाड़ी में ही बैठा रहा। वह व्यक्ति से मुलाकात करके लौटे तो उन्होंने देखा दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर गाड़ी के पास खड़े थे। जिनसे दिनेश बात कर रहा था। उन्हें देखते ही बाइक सवार फरार हो गए। आरोप यह भी है कि उन्होंने चालक से चलने को कहा तो वह नशे की हालत में था।
शराब पीने और दोनों व्यक्तियों के विषय में पूछने पर दिनेश उनसे अभद्रता करने लगा, और कहा कि तुम जिलाध्यक्ष हो तो मेरी भी पहुंच कुछ कम नहीं है। एक मुकदमा तुम्हारे खिलाफ लिखाऊंगा, जिससे तुम्हारी सारी अकल ठिकाने लग जाएगी। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी छोड़कर चला गया। गाड़ी के अंदर रखे बैग में 18 हजार रुपये गायब थे। इसकी शिकायत उन्होंने एसएससी से की। एसएसपी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने चालक दिनेश सिंह और दो अज्ञात समेत तीन लोगों के खिलाफ चोरी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बच्चों को मिला नए स्कूल का तोहफा, शुरू होगा नामांकन
