बहराइच: जमीनी विवाद में बाप ने बेटे पर किया फावड़े से हमला, भाई ने भी पीटा, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के नौबना गांव निवासी एक युवक को खेत में खूंटा गाड़ने के विवाद को लेकर पीटा और बड़े भाई ने ही फावड़े से हमला कर दिया। बचाने दौड़ी पत्नी और बेटे पर भी हमला कर दिया। घायल को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम पंचायत नौबना टेपरा निवासी बंशीलाल (40) का अपने बड़े भाई और पिता से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। 

शनिवार को बंशीलाल के पिता छेदू ने खेत में खूंटा गाड़ दिया। बंशीलाल अपनी जमीन में खूंटा लगाने का विरोध करने लगा। जिस पर पिता और बड़े भाई मुंशीलाल ने फावड़े से  हमला कर दिया। बचाने दौड़ी पत्नी ममता, पुत्र अंकित को भी मारा पीटा। जिससे युवक, बेटा और उसकी पत्नी घायल हो गया। गांव के लोगों ने बीच बचाव कराया। 

इसके बाद घायल को एंबुलेंस से सीएचसी मोतीपुर पहुंचाकर भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बंशीलाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल शशि कुमार राणा ने बताया कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: होटल में शार्ट सर्किट से लगी आग, हजारों का नुकसान, तीन दमकल वाहन ने आग पर पाया काबू

संबंधित समाचार