Nagar Nikay Chunav 2023 : कल रायबरेली पहुंचेंगे सीएम योगी, भाजपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे जनसभा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से स्थानीय निकाय चुनाव का आगाज करने जा रहे हैं। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में उनकी चुनावी जनसभा आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। एक तरफ भाजपा से निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चुनावी सभा को सफल बनाने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव लगातार सभा स्थल का निरीक्षण और मुख्यमंत्री के रूट चार्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन मैदान में उतरेंगे। जहां से कार द्वारा वह सभा स्थल पर पहुँचेंगे। इस दौरान नगर पालिका परिषद रायबरेली समेत जनपद के सभी नौ नगर पंचायतों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला जिले के एमएलसी और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सदर विधायक आदित्य सिंह समेत सभी जनपद के पदाधिकारी बैठक करके कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है। आने वाले वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था शहर से बाहर की गई है।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार