मेयर समेत एक-एक पार्षद की जीत करें सुनिश्चित : पूर्व मंत्री
अमृत विचार, अयोध्या । निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी तेजी के साथ जुट गई है। सोमवार को यहां पार्टी कार्यालय में हुई चुनाव संचालन समिति की बैठक में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि मेयर समेत एक-एक पार्षद की जीत सुनिश्चित करें, यह समय घर बैठने का नहीं है।
उन्होंने कहा कि पूरी गंभीरता के साथ प्रचार किया जाए और वार्डों में निरंतर जनसंपर्क किया जाए। टोलियों और वार्डों का निर्धारण किया गया है। कोई लापरवाही नहीं हो यह तय करना है। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा सभी जातियों के नेताओं को अपने समाज के लोगों के साथ बैठकर उनको जोड़ा जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में कराया जा सके।
सुबह 4 से 5 वार्डों में जनसंपर्क एक साथ कराया जाए ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में पहुंचा जा सके। महासचिव हामिद जाफर मीसम ने बताया संचालन समिति के सभी सदस्यों ने एकजुटता से मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू और 60 वार्डों के पार्षदों को जिताने का संकल्प लिया। पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, छेदी सिंह, भानु प्रताप सिंह, मंसूर इलाही, राम अचल यादव, इंद्रपाल यादव, रोली यादव, मिर्जा सादिक, मोहम्मद सोहेल, श्री चंद्र यादव, आभास कृष्ण कान्हा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर : बालक के अपहरण व हत्या के दोषी को उम्रकैद, कोर्ट ने ठोंका 2 लाख 70 हजार रुपए का अर्थदंड
