Khatron Ke Khiladi 13: अंजलि आनंद की धमाकेदार एंट्री, बोली- 'खतरों के खिलाड़ी-13' शो का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार
नई दिल्ली। टीवी अभिनेत्री अंजलि आनंद फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के स्टंट आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-13' के नए सीजन का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अंजलि ने कहा “ खतरों के खिलाड़ी के सभी प्रतियोगियों के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, क्योंकि कुछ सबसे मजबूत हस्तियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने डर पर विजय पाना कोई आसान काम नहीं है। मैं अपने डर से लड़ने के लिए तैयार हूं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि मैं इस शो में चुनौतियों को कितनी अच्छी तरह से हैंडल करती हूं।” उन्होंने कहा कि 'खतरों के खिलाड़ी-13' का प्रसारण जल्द ही कलर्स चैनल पर होगा।
ये भी पढ़ें:- मुंबई : वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म KKBKKJ ने की बंपर कमाई, कमाए इतने करोड़ रुपये..
