Bareilly: मुर्गी भगाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई घायल
बरेली, अमृत विचार। किला क्षेत्र के बाकरगंज में मुर्गी भगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बाकरगंज निवासी गुड्डू ने बताया कि 23 अप्रैल को करीब 3 बजे उनके घर में सीढ़ियों पर बैठी दो मुर्गियों को भगा दिया। इससे सब्बू, जमील, मुस्तकीम, हसन, मोफिस और फरमान नाराज हो गए। इसके बाद आरोपी घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। गुड्डू ने बताया कि हमले में उसके सिर में व उनके परिवार की तीन महिलाओं के चोट लगी है।
उधर बाकरगंज निवासी शेर मोहम्मद ने लल्ला, इरफान, मुन्ना, गुड्डू समेत 8-10 अज्ञात लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि 23 अप्रैल को आरोपी उनके घर में जबरन घुस आए और मारपीट करने लगे। हमले में पीड़ित की पत्नी शबाना गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौके पर मौत
