Haldwani News: दोस्त का बेटा बनकर लगा दी 25 लाख रुपये की चपत, साइबर थाना पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कनाडा में एक आपराधिक मामले से बचने के नाम पर जालसाज एक व्यक्ति का भतीजा बन गया और उससे 25 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में की। मामले में साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

पुलिस को दी शिकायत में शिवनगर कालोनी रामनगर रोड काशीपुर निवासी सुरेंद्र सिंह लूथरा पुत्र दयाल सिंह लूथरा ने कहा, बीती 17 अप्रैल को उनके पास विदेशी नंबर से मनप्रीत सिंह के नाम से फोन आया। कथित मनप्रीत ने खुद को उनके दोस्त जोगिंदर सिंह का बेटा बताया और कहा कि मैं और मेरे दोस्त कनाडा में डिनर करने गये थे। 

जहां उसके दो साथियों ने एक भारतीय लड़की को न सिर्फ छेड़ा बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इस मामले में लड़की ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जालसाज मनप्रीत ने कहा, अब लड़की एफआईआर से उसका नाम हटवाने के एवज में रुपए मांग रही है। फिर उसी दिन शाम जालसाज ने फिर फोन किया और सुरेंद्र से कहा कि उसने उनके खाते में 28 लाख रुपए डाल दिए हैं।

अगले दिन मनप्रीत ने फिर 15 लाख रुपए मांगे और कहा, “अंकल उस लडकी ने सुसाइड कर लिया है और उसके घर वाले 15 लाख रुपए मांग रहे हैं। सुरेंद्र ने फिर पैसे डाल दिए। अगले दिन मनप्रीत का फिर फोन आया और कहा कि मेरा वकील मुझे भारत जाने को कह रहा है। इस पर उसने टिकट के लिए 10 लाख रुपए मांगे और फिर उन्होंने पैसे दे दिए। इस सुरेंद्र ने जालसाज को 25 लाख रुपए दे दिए, लेकिन उनके खाते में 28 लाख रुपए नहीं आए। जब मनप्रीत सिंह ने फोन उठाना बंद कर दिया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: घर में गिरकर घायल हुए मजदूर की एसटीएच में मौत, परिवार मे मचा हड़कंप

संबंधित समाचार