Khatima News: पॉक्सो एक्ट के तहत दो आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव में दो आरोपियों ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
 
कोतवाली पुलिस के अनुसार, एक ग्रामीण ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक गांव के आरोपी बलदेव व स्वर्ण पर 10 अप्रैल को घर में घुसकर उसकी नाबालिग पुत्री को जबरन कमरे में ले गए और दुष्कर्म का प्रयास किया। 

विरोध करने पर परिवार के अन्य परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: दोस्त का बेटा बनकर लगा दी 25 लाख रुपये की चपत, साइबर थाना पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट 

संबंधित समाचार