बरेली: माफिया अतीक और अशरफ को शेर बताने वाला एक और गिरफ्तार, बोला- भड़काऊ पोस्ट...

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पूछताछ में आरोपी बोला- भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करना चाहता था

बरेली, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शेर बताने वाले एक और आरोपी को बिथरी चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ऐसे ही एक मामले में इज्जतनगर पुलिस पहले ही फारुख नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रामगंगा कॉलोनी निवासी राजिक अली पर आरोप है कि उसने प्रयागराज में माफिया भाइयों की हत्या के बाद ट्विटर पर ट्वीट कर दोनों को शेर बताया था। साथ ही कुछ पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश की थी। राजिक रेसेप्शनिस्ट का काम करता है। पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करना चाहता था।

यह भी पढ़ें- बरेली: पूरे नहीं हो पाए स्मार्ट सिटी के काम, उपभोक्ता झेल रहे बिजली संकट

संबंधित समाचार