वसूली: बेटी से शादी करो नहीं तो दो एक लाख रुपये, वरना दर्ज कराएंगे दुष्कर्म की फर्जी रिपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या,अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स ने पड़ोसी जनपद गोंडा निवासी एक युवती समेत उसके परिवारजनों तथा मध्यस्थ के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि युवती का चाल-चलन ठीक न होने के चलते उन्होंने शादी से इंकार कर दिया तो युवती के पिता की ओर से धमकाया जा रहा है कि अपने लड़के से शादी करो अथवा एक लाख दो, नहीं तो सभी लड़कों के खिलाफ दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा देगा। शिकायत पर कैंट पुलिस ने युवती के परिवार समेत पांच के खिलाफ वसूली मांगने, गाली-गलौच और धमकी की धारा में केस दर्ज किया है।  

सीओ सिटी को दी गई शिकायत में तारापुर रजौली निवासी लाल चंद का कहना है कि पड़ोसी जनपद गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स ने वहीं के रहने वाले अपने एक परिचित के माध्यम से उनके बेटे प्रमोद की शादी का प्रस्ताव दिया। उन्होंने छानबीन कराई तो पता चला कि युवती का चाल-चलन ठीक नहीं है, जिसके चलते उन्होंने शादी से इंकार कर दिया।  इस पर युवती के पिता ने आकर धमकाया कि उसने इधर-उधर पूंछताछ कर उनकी पुत्री को बदनाम  कर दिया और अब कोई शादी करने को तैयार नहीं है। या तो उसकी पुत्री से विवाह करे अथवा एक लाख रुपया दे, नहीं तो सभी पुत्रों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवा देगा। शिकायत पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद रविवार को सभी उसके घर पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए फिर से धमकाया। सीओ के निर्देश पर कैंट पुलिस ने युवती, उसके माता-पिता समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज: दोबारा तैयार होगी अतीक गैंग के सदस्यों की लिस्ट, शाइस्ता और बेटों के नाम होंगे शामिल
  

संबंधित समाचार