बरेली: अनदेखी बढ़ा रही 13 सड़कों के जख्म और सरकार का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सड़कों के निर्माण के लिए एकसाथ पूरा बजट आवंटित न होने से सरकार मोटा नुकसान झेल रही है। आमजन भी जख्मी सड़कों पर डर-डरकर चल रहे हैं। अधबनी ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर कई बार हादसे भी हुए हैं। दोपहिया वाहन फिसलने से दर्जनों नागरिक चोटिल हुए हैं। बावजूद इसके सड़कों का सुंदरीकरण कराने …

बरेली, अमृत विचार। सड़कों के निर्माण के लिए एकसाथ पूरा बजट आवंटित न होने से सरकार मोटा नुकसान झेल रही है। आमजन भी जख्मी सड़कों पर डर-डरकर चल रहे हैं। अधबनी ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर कई बार हादसे भी हुए हैं। दोपहिया वाहन फिसलने से दर्जनों नागरिक चोटिल हुए हैं। बावजूद इसके सड़कों का सुंदरीकरण कराने की नीति में सरकार बदलाव नहीं ला रही है।

बरेली मंडल के चारों जनपद के साथ मुरादाबाद जनपद की 13 ऐसी सड़कें हैं, जिनके लिए मोटा बजट स्वीकृत हुआ है। सालभर से अधिक समय गुजर गया लेकिन सड़कें नहीं बनीं। कोविड काल से पहले सड़कों के निर्माण के लिए जो आंशिक बजट जारी किया गया। उससे सड़कों के जख्म तक नहीं भरे जा सके।

धनराशि टुकड़ों में जारी होने से सड़कों के निर्माण में अब तक खर्च हुई रकम भी नए बजट के आने तक बर्बाद हो गई। सरकार की अनदेखी सड़कों पर भारी पड़ रही है। हालांकि कोविड काल में सड़कों के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने दूसरे चरण में करीब 3.14 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। 21 अगस्त को विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने निर्माणाधीन सड़कों के लिए बजट जारी किया।

बरेली की इन सड़कों के लिए टुकड़ों में रकम जारी
जनपद में बरेली-बीसलपुर मार्ग 48 लाख से बनना है। पूर्व में 1.02 लाख जारी हुए। अब 12 लाख जारी किए गए हैं। आंवला-सिरौली मार्ग के निर्माण के लिए 152.60 लाख रुपये स्वीकृत हैं। पूर्व 0.89 लाख जारी हुए। अब 40 लाख रुपये आवंटित किए हैं। भमौरा-आंवला-रामनगर मार्ग का निर्माण 345.48 लाख से होना है। इसके लिए पूर्व में 7.53 लाख जारी किए। अब 50 लाख की रकम जारी की गई है। बीसलपुर-बढ़ारा-मकरंदपुर-रोशन सिंह मार्ग के लिए 40.68 लाख स्वीकृत किए। पूर्व में 0.86 लाख जारी किए। अब सरकार ने सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपये और जारी किए हैं।

मुरादाबाद में हवाईपट्टी की पहुंच मार्ग बनाने को भी बजट कम
मुरादाबाद जनपद में हवाई पट्टी पहुंच मार्ग का निर्माण 51.28 लाख से होना है। पूर्व में 11.28 लाख जारी किए। अब 12.28 लाख रुपये जारी किए गए हैं। मुराराबाद-लाकड़ी फाजलपुर मिली सड़क 205.81 लाख से बननी है। पूर्व में 11.45 लाख जारी हुए थे। अब 51.45 लाख की रकम जारी की गई। मुरादाबाद-महरिया-लालाटीकर, मनकरा-मूढ़ापांडे संपर्क मार्ग का निर्माण 77 लाख से होना है। पूर्व में 11.60 लाख जारी किए थे। अब 19.33 लाख रुपये आवंटित किए गए। शाहबाद-बिलारी मार्ग के निर्माण को 188.10 लाख स्वीकृत हैं। पूर्व में 3.95 लाख जारी हुए। अब 46.53 लाख की रकम जारी की गई है।

बदायूं की सड़कों के लिए बजट की स्थिति बेहद खराब
बदायूं जनपद में कुंवरगांव-हरनाथपुर का निर्माण कराने के लिए 68.09 लाख स्वीकृत हुए। 0.40 लाख की रकम पूर्व में जारी हुई। अब 17.02 लाख की रकम जारी की गई है। दर्दमई से फकीराबाद मार्ग का निर्माण के लिए 50.56 लाख रुपये स्वीकृत किए। पूर्व में 0.16 लाख जारी किए। अब सरकार ने 12.64 लाख रुपये जारी किए हैं। बिनावर से भिंदुलिया मार्ग का निर्माण कराने को 82.47 लाख स्वीकृत हुए। 0.44 लाख जारी किए गए थे। अब 20.63 लाख रुपये जारी किए हैं। तीनों मार्गों का दोबारा से सुंदरीकरण कराया जा रहा है। वहीं, गोला-शाहजहांपुर मार्ग के निर्माण के लिए 41.46 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। पूर्व में 0.88 लाख जारी किए। अब 10.37 लाख रुपये आवंटित किए हैं।

संबंधित समाचार