बरेली: मामा ने गोकशी करने का बनाया दबाव, विरोध करने पर की मारपीट, पीड़ित ने SSP से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। थाना बारादरी स्थित कसाई टोला के एक व्यक्ति ने अपने ही मामा पर गोकशी करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
कसाई टोला निवासी रहीस मियां ने एसएसपी को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि उनके मामा फय्याज उर रहमान जो कि एक दबंग है पिछले काफी कम समय से गोकशी का कार्य करते हैं उनके मामा काफी समय से उस पर गोकशी के कार्य में साथ देने का दबाव बना रहे हैं। वहीं गोकशी का कार्य करने से मना करने पर उसके मामा ने तीन लोगों के साथ उसके ऊपर हमला कर दिया और उसके पास से 7000 रुपये चोरी कर लिए साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने एसएसपी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढे़ं- बरेली: सहेलियों के पास और खुद के फेल होने पर इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
