अयोध्या : बड़ागांव में भी होगा सड़क का चौड़ीकरण, चिह्नीकरण शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। बड़ागांव में भी सड़क चौड़ीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग अब तोड़फोड़ करने की तैयारी में है। इसे लेकर विभाग ने पैमाइश शुरू कर दी है। बाजार में सड़क चौड़ीकरण कर जाम की स्थित से निजात दिलाने के लिए साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क व नाला निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने जमीन की पैमाईश शुरू की है। 

सहायक अभिंयता की देख रेख में हुई पैमाईश के दौरान अनिल गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, राजू गुप्ता, शाबरी टेलर्स और इसरार अहमद के साथ दर्जनों घर और दुकानें व एक मस्जिद अतिक्रमण की जद में आ रही है। स्थानीय बाजार वासियों के साथ आवासीय परिवार को रहने के लिए समस्या होने की बात सामने आने पर सहायक अभियंता एके तिवारी ने बताया कि आबादी होने के कारण वर्षो आवागमन में राहगीर जाम की स्थिति से जूझ रहे।

प्रस्तावित जमीन पर विभाग ने साढ़े पांच मीटर चौड़ी तथा नाला निर्माण के लिए बीस फुट जमीन की पैमाईश की है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजी जा रही है। वहीं चौड़ीकरण को लेकर हुई निशानदेही को लेकर लोगों में खलबली मची हुई है।

यह भी पढ़ें : जौनपुर में 4 मई को मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश : जिला निर्वाचन अधिकारी

संबंधित समाचार