हरदोई में बच्चों ने की अपील - परिषदीय स्कूल में पढ़ाओ, फिजूलखर्ची बचाओ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों ने अपने अभिभावकों से अपील करते हुए नारा लगाया कि 'परिषदीय स्कूल में पढ़ाओ, फ़िज़ूल खर्ची बचाओ'। बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में बुधवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस बीच टीएलएम चहक किट का प्रदर्शन भी किया गया। प्रवेश उत्सव में शामिल हुए अभिभावकों को परिषदीय स्कूलों के बारे में बताया गया कि वे अपने बच्चों को परिषदीय स्कूलों में क्यों पढ़ाएं ?

प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में मनाए गए प्रवेश उत्सव में शामिल हुए बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून ने उत्सव में शामिल हुए अभिभावकों को परिषदीय स्कूलों के बारे में बताते हुए उन महान पुरुषों का ज़िक्र किया,कि जिन्होंने परिषदीय स्कूलों में शिक्षा हासिल कर देश का नाम रोशन किया। 

उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों में कोई दिखावा नहीं किया जाता है, बल्कि शिक्षा को असल महत्व दिया जाता है। उन्होंने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, साथ ही टीएलएम और चहक के बारे में उसकी विशेषताएं समझीं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अर्षिता सैनी ने किया। साथ ही शिक्षिका रेहाना नसरीन और रुचि पुरी ने परिषदीय स्कूलों के महत्व समझाएं। शिक्षामित्र प्रशांत कुमार अवस्थी और राकेश कुमार वर्मा ने अभिभावकों के साथ बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ावा देने के बारे जानकारियां साझा की।

ये भी पढ़ें - Amrit Vichar Impact : पशु पालन विभाग के कंप्यूटर आपरेटरों को मिला मानदेय

संबंधित समाचार