Amrit Vichar Impact : पशु पालन विभाग के कंप्यूटर आपरेटरों को मिला मानदेय 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। अमृत विचार में खबर प्रकाशित होने पर पशु पालन विभाग हरकत में आया। मानदेय पर रखे गए कर्मचारियों को भुगतान किया गया। जो बिना वजह मार्च का मानदेय रोके रखा था।

जिलों पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में सेवाप्रदाता व उप्र पशु विकास परिषद की तरफ 200 कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात हैं। जिनका विभागीय खींचतान के कारण मार्च का मानदेय नहीं दिया गया है। जबकि पशु पालन विभाग से बजट समय पर ले लिया गया था। मानदेय रोकने की जिम्मेदारों ने वजह नहीं बताई थी। इससे कर्मियों में नाराजगी थी। यह खबर बीते शुक्रवार को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसका संज्ञान लेकर कर्मचारियों को मानदेय भुगतान किया गया है। बताया गया कि निदेशक इंद्रमणि ने सेवाप्रदाता पर नाराजगी जताते हुए फौरन भुगतान के निर्देश दिए थे।

26 - 2023-04-26T201012.452

ये भी पढ़ें - प्रयागराज: Mostwanted शाइस्ता की तलाश तेज, फिर अशरफ की ससुराल पहुंची Police टीम

संबंधित समाचार