मेरठ: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के मवाना में चीनी मिल के पास पेट्रोल पंप से बाइक में तेल भरवाकर लौट रहे एक युवक की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी शोएब (22) पुत्र इस्लामुद्दीन बृहस्पतिवार को चीनी मिल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवाने के लिए गया था। तेल भरवाकर वापस लौटने के दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने शोएब की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शोएब की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर परिजन पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें- मेरठ में पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, ऑनलाइन तमंचों की हो रही थी बिक्री
