बाराबंकी : ससुर की हरकतों की शिकायत पति से की, तो उसने दे दिया तीन तलाक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बाराबंकी । दहेज़ के लिये विवाहिता को प्रताड़ित करने के साथ साथ उसके ससुर ने विवाहिता के साथ आपत्तिजनक हरकत की। जब उसने पति से आप बीती बताई तो पति ने आवेश में आकर तीन तलाक दे दिया। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस अधीक्षक से की, कप्तान के आदेश पर देवा थाने में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कस्बा देवा के मोहल्ला हुज्जाजी पूर्वी-2 निवासी नाजमा बानो की शादी सिधौर कस्बे के उत्तरी अंसारी मोहल्ला निवासी सलमान के साथ हुई थी। ससुरालीजन दहेज़ में एक लाख की नगदी व मोटरसाईकिल की मांग करते हुये उसे अक्सर प्रताड़ित किया करते थे। आरोप है कि विवाहिता के ससुर आशिक अली ने उसे गलत तरीके से स्पर्श किया। शाम को जब महिला का पति घर वापस आया तो उसने आप बीती सुनाई। जिससे गुस्सा होकर पति ने तीन तलाक दे दिया। जिसकी सूचना महिला ने देवा थाने में दी। जिस पर कोई कार्यवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। कप्तान के आदेश पर देवा थाने में महिला के पति मो. सलमान, ससुर आशिक अली, ननद सबीना, देवर इमरान, मो. अली, इरशाद व आमिर निवासी गण मोहल्ला उत्तरी अंसारी कस्बा सिधौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

ये भी पढ़ें - अयोध्या : खलबली - जिले के 35 पुरुष कर्मियों पर लटकी छंटनी की तलवार

संबंधित समाचार