मुरादाबाद: कार ने बाइक को रौंदा, बालिका की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मां और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल, ठाकुरद्वारा-जसपुर मार्ग पर हादसा

ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा-जसपुर मार्ग पर अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार नौ वर्षीया बलिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे रिश्तेदार और परिजनों ने कार चालक की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्ववासन देकर शांत कराया। 

कोतवाली क्षेत्र के गांव राघूवाला निवासी रागीव हसन उर्फ मुनीम की पत्नी नाजरा, उसकी 9 वर्षीया बेटी अक्सानूर अपने रिश्तेदार शहजाद के साथ जनपद बिजनौर के गांव रेहड़ में गुरुवार को शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे। वह शुक्रवार दोपहर बाइक से जसपुर होते हुए गांव राघूवाला वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह जसपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग पर स्थित एक मैरिज हाल के निकट पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार शहजाद, नाजरा व उसकी बेटी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

नौ वर्षीय अक्सानूर की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जसपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मौत की सूचना पर रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। कार चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान दौरान सड़क पर जाम लग गया। पुलिस-प्रशासन ने परिजनों व रिश्तेदारों को समझाकर मामले शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया। मामले में तहरीर नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: बाइक सवार युवकों ने एलएलबी की छात्रा पर फेंका तेजाब, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार