गोरखपुर : सीएम योगी ने विपक्षियों पर बिना नाम लिए जमकर हमला बोला

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोरखपुर । सीएम योगी आज गोरखपुर पहँचे हैं, वहाँ उन्होंने विपक्षी दलों पर बिना नाम लिए ही जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जातिवाद की राजनीति ने उत्तर प्रदेश का बेड़ागर्क कर रखा था, उत्तर प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का बड़ा संकट खड़ा कर दिया था। इसी जातिवाद की राजनीति ने माफिया पैदा किए.. और ये माफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा करते थे। व्यापारियों के व्यापार को जबरन हड़प भी लिया करते थे। प्रदेश की जनता ने जातिवाद की राजनीति करने वालों को नकारा है, 06 साल पहले सीना तान कर चलने वाले माफिया अब गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने विधानसभा चुनाव में वो एक भी दिन प्रचार करने नहीं आए। अन्य क्षेत्रों के चुनाव-प्रचार में व्यस्त रहे, तब भी यहाँ की जनता ने मुझे एक लाख वोटों से जिताया। यहाँ का हर मतदाता हमारे चुनाव को अपना चुनाव मानता है, उन्होंने कहा कि इसी अपनत्व से उनकी हर समस्या मेरी समस्या हो जाती है और उसके निदान के लिए मैं जी-तोड़ प्रयास करता हूँ। उन्होंने दावा किया कि चुनाव डॉ मंगलेश जीतेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं. लेकिन उनकी जीत इतनी भारी बहुमत से होनी चाहिए ताकि पूरे देश में संदेश जाए कि गोरखपुर का हर मतदाता विकास चाहता है। कोरोना संकट का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत ने अपने सभी नागरिकों के लिए फ्री टेस्ट, फ्री उपचार व फ्री वैक्सीन के साथ 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की है। यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है, ऐसा दुनिया में कहीं और नहीं हुआ। पीएम मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंचों पर भारत का सम्मान बढ़ा है, पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योजनाओं का लाभ देने के लिए किसी की जाति मत मजहब नहीं पूछी जाती बल्कि पात्रता ही प्राथमिकता होती है, उन्होंने बताया कि अकेले गोरखपुर शहर में पीएम आवास योजना के तहत 33 हजार गरीबों को मकान बनाकर दिए गए हैं, इससे उनके जीवन में व्यापक परिवर्तन आया है, 02.61 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं। 1.75 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना से मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। बीते 5-6 सालों में गोरखपुर के विकास का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, आज गोरखपुर में क्या नहीं है, यहाँ एम्स है, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवा चलती है, चिड़ियाघर है, वातानुकूलित प्रेक्षागृह है, अपनी खूबसूरती से रामगढ़ताल फिल्मों की शूटिंग का केंद्र बना है, गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय हैं और वर्ल्ड क्लास सिटी बनने की क्षमता है। यहाँ जल निकासी की उत्तम व्यवस्था है, अंडर ग्राउंड केबलिंग है, हर घर नल, हर गली में एलइडी स्ट्रीट लाइट है, शोहदों का आतंक न हो, कूड़े के ढेर न दिखें, शहर सुंदर, सुरक्षित और स्मार्ट दिखे, ये नगर निगम के माध्यम से बनेगा।

ये भी पढ़ें - बस्ती : टॉप टेन मेधावी विद्यार्थियों को डीएम ने किया सम्मानित

संबंधित समाचार